सूने आवास में चोरों ने ऐसा हाथ मारा कि पूरा घर ही कर दिया साफ, लाखों का का माल उड़ाया
रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत एक गांव में सूने आवास में चोरों ने ऐसा हाथ साफ किया कि घर वालों के होश उड़ गए। पूरा घर ही चोरों ने साफ कर दिया। लाखों रुपए के जेवर और नगदी चुरा ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी चोर पकड़ में नहीं आए हैं।
थाना रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम नाइन की घटना
रीवा। चोर मंडली दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रही है। ताजा मामला रायपुर कुर्चुलियान थाना क्षेत्र के बाईपास के पास ग्राम नाइन स्थित सूने आवास में शनिवार को सामने आया है। अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े घर के गेट में लगा ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी पार कर दी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर कर्चुलियान निवासी महेश प्रताप सिंह पिता मंगल सिंह 53 वर्ष अपनी पत्नी दिव्यवती सिंह के सााथ शनिवार की सुबह ससुराल में पूजन कार्यक्रम में शामिल होने सुबह 9 बजे सगरा थाना क्षेत्र के सथनी गांव गए हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर करीब 3 बजे जब वो वापस अपने घर पहुंचे तो मकान के चेनल गेट में लगा ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। घर के अंदर गए तो देखा की पूरे घर का सामन बिखरा पड़ा है। बदमाशों ने आलमारी का लॉक तोड़कर करीब दस लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए है। पीडि़तों ने बताया कि उनके बहुओं के साथ ही उनकी पत्नी का आभूषण चोर चुरा ले गए है। चोरी की घटना के बाद पीडि़त ने मामले की शिकायत रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस से की। जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने 10 लाख रुपए से अधिक कीमत के आभूषण पार कर दिए है। चोरी की घटना की जानकारी के बाद डॉग स्क्वाड अंगुल विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य एकत्र किए है। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर अब उनकी तलाश में जुटी हुई है।
ये सामग्री हुई चोरी
पीडि़त परिवार ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि उनका बेटा व बहू रीवा में रहते हैं। घर में रखे बहू व उनकी पत्नी का आभूषण जिसमें 1 तोला का बिजली सेट, दो तोला का झुमका, 1 तोला का टॉप्स, अंगूठी दो नग, 3 पाव चांदी की सकरी, मंगल सूत्र सहित आभूषण चोर चुरा ले गए है।