प्रायमरी और सहायक शिक्षकों के बाद अब इनकी बारी, 9 और 10 को होगी काउंसलिंग
प्रायमरी और सहायक शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के बाद अब सीएम राइज, एक्सीलेंस और मॉडल स्कूलों के रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी गई है। 9 और 10 सितंबर को काउंसलिंग बुलाई जाएगी। सभी स्कूलों के प्राचार्यों से रिक्त पदों की जानकारी आनलाइन फीड कराएंगे। काउंसलिंग के दौरान प्राचार्य मौजूद भी करेंगे।
सीएम राइज, एक्सीलेंस और मॉडल स्कूलों में खाली पदों को भरने की कवायद शुरू
9 और 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी काउंसलिंग, बाहर होंगे अतिथि शिक्षक
रीवा। ज्ञात हो कि सरकार स्कूलों के सभी रिक्त पदों को भरने की कवायद में लगी हुई है। पहले प्राथमिक और सहायक शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई की गई। सभी रिक्त पदों पर अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग कर पदस्थापना की गई। इसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर सीएम राइज, जिला उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 9 और 10 सितंबर को काउंसलिंग का आयोजन किया गया है। इसके लिए सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को आदेश जारी किया गया है। इन विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों को काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थ करने का अवसर दिया जाएगा। काउंसलिंग 9 सितंबर को आयोजित होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि नवनियुक्त शिक्षक यदि इन विद्यालयों में काम करने के इच्छुक हैं तो वह जिला कार्यालय में 9 सितंबर को काउंसलिंग में शामिल हों। सीएम राइज, एक्सीलेंस और मॉडल स्कूलों के प्राचार्य 9 सितंबर तक जिला कार्यालय में शालावार रिक्तियों की जानकारी गूगल शीट में विषयवार शालावार जानकारी फीड कराएंगे। यह सारी प्रक्रिया 8 सितंबर तक पूरा करना होगा। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में व्याख्याता, उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर ऐसे उच्च श्रेणी शिक्षक अथवा माध्यमिक शिक्षक जिन्होंने चयन परीक्षा पास की थी। उन्हें भी रिक्त पदों पर सहमति के आधार पर पदस्थापना की जाएगी।
ऐसे चलेगी काउंसलिंग की प्रक्रिया
9 सितंबर को वर्ग 1 तथा व्याख्याता, उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए सभी जिलों की रिक्तियों के लिए सीएम राइज विद्यालयों, उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल में अतिशेष व्याख्याता, उच्च माध्यमिक शिक्षक की काउंसलिंग सुबह 11 बजे से होगी। व्याख्याता, उच्च माध्यमिक शिक्षक विषयमान से 11.30 से 1.30 बजे तक, वर्ग 2 के लिए उच्च श्रेणी शिक्षक और माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग 2 बजे आयेाजित की जाएगी। उच्च माध्यमिक शिक्षकों की विषयमान से काउंसलिंग 2.30 बजे से आयोजित होगी। परीक्षा से चयनित शिक्षकों को 10 सितंबर को जिला स्तर पर आमंत्रित कर उनकी रैंक के आधार पर जिले में सीएम राइज में उपलब्ध रिक्त प्राथमिक के पदों की काउंसङ्क्षलग करवाई जाएगी।
यहां से बाहर हो जाएंगे अतिथि शिक्षक
इस काउंसलिंग के बाद कई अतिथि शिक्षक बाहर हो जाएंगे। रीवा के सभी ब्लाक में एक्सीलेंस स्कूलें खोली गई हैं। इन एक्सीलेंस स्कूलों में अधिकांश पद खाली थे। लंबे समय से अतिथि शिक्षक पदस्थ थे। इस काउंसलिंग के बाद अब इन अतिथि शिक्षकों पर भी संकट के बादल मंडराएंगे। रेग्युलर शिक्षकों की पदस्थापना होने के बाद इन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।