world cup 2023 हार की कगार पर था आस्ट्रेलिया तभी आया मैक्सवेल का तूफान और उड़ गई अफागानिस्तान

world cup 2023 मंगलवार को मैक्सवेल के तूफान के आगे अफगानिस्तान की टीम उड़ गई। मैच सबसे रोमांचक रहा। हार की कगार पर पहुंची आस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल सुपरमैन बन कर सामने आ गए। 91 रन पर आस्ट्रेलिया 7 विकेट गवां चुकी थी। जीत की उम्मीद कम थी। मैक्सवेल ने अकेले ही टीम को जीत दिलाई। 201 रन का बड़ा और निजी स्टोर बनाया और नॉट आउट रहे। मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी ने अफगानिस्तान के बालरों के छक्के छुड़ा दिए।

world cup 2023 हार की कगार पर था आस्ट्रेलिया तभी आया मैक्सवेल का तूफान और उड़ गई अफागानिस्तान

मुम्बई। अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 50 ओव्हर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन का स्कोर खड़ा किया। आर गुरबाज ने 21 रन, आई जदरान ने 129 रन, आर जुर्माते ने 20, एच शहीदी ने 26 रन, ए ओमरजाई ने 22, एम नबी ने 12, आर खान ने नाबाद 35 रन टीम के लिए जोड़े। आस्टे्रलिया के सामने जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य रखा। 291 रन का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम पत्ते की तरह बिखरनी शुरू हो गई। हालत ऐसे थे कि आस्ट्रेलिया की टीम हार के मुहाने पर आ खड़ी हो गई थी। 18.3 ओव्हर में आस्ट्रेलिया ने सिर्फ 91 रन पर 7 विकेट खो दिए थे। इसके बाद ग्लैन मैक्सवेल ने शानदार बैटिंग कर हार को जीत में बदल दिया। 201 रन की नाबाद पारी खेली। उनका साथ दूसरी तरफ पी क्यूमिंस ने दिया। जी मैक्सवेल  ने 128 गेंद खेलकर दोहरा शतक लगाया। इसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। आस्ट्रेलिया की जीत के जीरो मैक्सवेल रहे। आस्ट्रेलिया की टीम से बैटिंग करने उतरे खिलाड़ी क्रीज पर पकड़ नहीं जमा पाए। डी वार्नर 18 रन, टी हेड जीरो, एम मार्श 24 रन, एम लाबुषाणया 14, जे इंग्लिश जीरो, एम स्टोइनिस 6, एम स्टार्क ने सिर्फ 3 रन बनाया और पवेलियन वापस चले गए। इसके बाद मैच का रंग मैक्सवेल ने जमाया।
चोटिल होने के बाद भी शानदार बैटिंग की
अफगानिस्तान ने शुरुआत में सधी हुई बालिंग की। उनके तेज गेंदबाजों के सामने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए। 91 रन पर 7 विकेट झटक लिए। हालांकि मैक्सवेल के सामने फिर सब फीके पड़ गए। मैक्सवेल चोटिल होने के बाद भी टीम के लिए खेल और जीत दिलाई। दूसरी तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने मैक्सवेल का साथ दिया। दूसरी तरफ खड़े रहे। जोखिम नहीं उठाया। 68 बाल खेल कर 12 रन बनाए।
world cup में रिकार्ड भी बन गया
मैक्सवेल ने सिर्फ दोहरा शतक ही नहीं लगाया। उन्होंने इतिहास भी बना दिया है। वल्र्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले वह तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा मैक्सवेल के दोहरे शतक से मिली जीत ने टीम को सेमी फाइनल का टिकट भी दिला दिया है।