सैनिक स्कूल रीवा में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई,72 छात्र सस्पेंड
सैनिक स्कूल रीवा में पढऩे वाले छात्रों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। स्कूल प्राचार्य ने एक साथ 72 छात्रों को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। परेशान छात्र मदद की गुहार लगाने कलेक्टर के पास पहुंचे। कलेक्टर ने प्राचार्य से इस संबंध में चर्चा की है। छात्रों के खिलाफ यह कार्रवाई अनुशासनहीनता पर की गई है।
शिक्षक के घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने के मामले में हुई कार्रवाई
रीवा। सैनिक स्कूल में अनुशासनहीनता को लेकर एक साथ 72 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद छात्रों को घर जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं लेकिन छात्र एकत्रित होकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय जा पहुंचे और जबरन उन्हें सस्पेंड करने का आरोप लगाया। इधर स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक उपरोक्त छात्रों ने अनुशासनहीनता की हद पार कर दी, जिसके चलते उन्हें निष्कासित किया गया है। बताते हैं कि छात्रों ने एक शिक्षक के घर में घुसकर जमकर तोडफ़ोड़ मचाई और उनकी गाड़ी में भी पथराव किया। इस घटना से पूरे स्कूल परिसर में सनसनी फैल गई। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने सख्त कदम उठाते हुए छात्रों को निलम्बित किया। हालाकि विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को परीक्षा में बैठने हेतु प्रवेश पत्र जारी करने की बात कही है। साथ ही, छात्रों की अनुशासनहीनता के लिए एक टीम गठित कर जांच भी कराई जा रही है। साथ ही, छात्रों के कृत्यों और कार्रवाई से उनके अभिभावकों को अवगत करा दिया गया है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी छात्रों की शिकायत पर विद्यालय प्रबंधन से बात कर मामले का निराकरण करने की बात कही है।