फिर टूटा बारिश का रिकार्ड: 1 दिन में मऊगंज जिला में इतना बरसा पानी की हालत हो गई खराब, सीधी और सिंगरौली में भी भारी बारिश का रिकार्ड

बारिश ने फिर पूराने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। एक ही दिन में इतना पानी गिरा कि हालत खराब हो गई। मैहर के तीन तहसील में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। सीधी और सिंगरौली में भी मुसलाधार बारिश हुई है। बारिश के कारण रीवा में बाढ़ आ गई। लोगों के घर और मोहल्ले जलमग्न हो गए। लोगों को बचाने के लिए एसडीआरएफ टीम बुलाना पड़ा। जानिए किस तहसील में एक दिन में कितना बरसा पानी।

फिर टूटा बारिश का रिकार्ड: 1 दिन में मऊगंज जिला में इतना बरसा पानी की हालत हो गई खराब, सीधी और सिंगरौली में भी भारी बारिश का रिकार्ड
file photo

मऊगंज के तीन तहसीलों में हुई सर्वाधिक बारिश, नईगढ़ी में 252 मिमी एक दिन में हुई बारिश

रीवा शहर में 121 मिमी बारिश रिकार्ड की गई

रीवा। मौसम विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है। यह आंकड़ा सिर्फ गुरुवार 17 जुलाई का है। एक ही दिन में बारिश ने रीवा और मऊगंज में कहर बरपा दिया। सीधी और सिंगरौली की भी कई तहसीलें पानी से तरबतर हुईं है। बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। अभी बारिश का दौर जारी है। एक दिन की बारिश ने पुराने रिकार्ड भी धरासाई कर दिए हंै। मऊगंज बारिश के आंकड़ों सबसे ऊपर चल रहा है। यहां वैसे भी अभी 555 मिमी बारिश हो चुकी है। और एक ही दिन में 200 मिमी से अधिक बारिश और रिकार्उ की गई है। ऐसे में मऊगंज जिला की स्थिति और बारिश से हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है। गुरुवार को हुई बारिश में नईगढ़ी में सबसे अधिक 252 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। मऊगंज में 224 और हनुमना में 212 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने पूरे दिन यानि 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में बारिश का रिकार्ड अभी बढ़ता ही जाएगा। 

गुरुवार 17 जुलाई को हुई बारिश मिमी में

नईगढ़ी     252 मिमी

मऊगंज       224 मिमी

हनुमना       212 मिमी

बरही सीधी             202 मिमी

चितरंगी सिंगरौली       146 मिमी

डिंडौरी        135.1 मिमी

सिहावल        125.2 मिमी

रायपुर कर्चुलियान 125.0 मिमी

रीवा हुजूर        121 मिमी

कुसमी, सीधी        120.0 मिमी

ब्यौहारी, शहडोल          118.0 मिमी

रामपुर,सीधी         114.0 मिमी

शहपुरा, डिंडौरी         110.0 मिमी

मनगवां, रीवा          110.0 मिमी

देवसर,सिंगरौली         105.0 मिमी

सरई, सिंगरौली         98.8 मिमी

बिरसिंहपुर, सतना 90.0 मिमी

माड़़ा, सतना         83.0 मिमी