संजय गांधी अस्पताल में 2 करोड़ से लगने जा रही 4 पैसेंजर लिफ्ट, काम शुरू, गुजरात की कंपनी ने डाला डेरा
संजय गांधी अस्पताल में गुजरात की कंपनी के इंजीनियरों ने डेरा डाल लिया है। 4 नई लिफ्ट इंस्टाल करने का काम शुरू कर दिया गया है। पुरानी लिफ्ट डिस्मेंटल की जा रही है। एक महीने के अंदर नई लिफ्ट लग जाएगी। इसके बाद मरीज और परिजनों की परेशानी खत्म हो जाएगी। नई लिफ्ट पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

गुजरात की कंपनी को मिला है नई लिफ्ट लगाने का ठेका
2 करोड़ की लागत से लगाई जा रही हैं लिफ्ट, सीधी की कंपनी को डिस्मेंटल का मिला है काम
रीवा। संजय गांधी अस्पताल में लिफ्ट की समस्या खत्म होने वाली है। चार नई पैसेंजर कम स्ट्रेचर लिफ्ट लगने वाली है। लिफ्ट लगाने का काम भी शुरू हो गया है। गुजरात की कंपनी को ठेका मिला है। कंपनी के इंजीनियर भी पहुंच गए है। एक महीने में लिफ्ट लगाने का काम पूरा हो जाएगा।
ज्ञात हो कि संजय गांधी अस्पताल में करीब 8 लिफ्ट लगी थी। इनमें से अधिकांश लिफ्ट ने दम तोड़ दिया है। कई लिफ्ट पुरानी हो चुकी है जो चलने लायक नहीं है। आए दिन इन लिफ्ट में खामियां आ जाती है। लंबे समय से इन्हें बदल कर नए लिफ्ट की लगाने की योजना चल रही थी। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने इस समस्या को समझते हुए डीएमएफ मद से चार नई लिफ्ट के लिए राशि स्वीकृति कराई। टेंडर निकाला गया और गुजरात की कंपनी को लिफ्ट सप्लाई और लगाने की जिम्मेदारी मिली। गुजरात की टेक्नो एलिमेटर कंपनी को जिम्मेदारी मिली है। करीब 2 करोड़ रुपए डीएमएफ मद से स्वीकृत किया गया था। इसमें सिर्फ लिफ्ट ही नहीं इनके केबिल का काम भी शामिल है। केबिल पुरानी हो चुकी है। इन्हें बदलने का काम भी किया जाएगा।
पहले डिस्मेंटल किया जाएगा फिर लगेंगी नई
संजय गांधी अस्पताल में कैंटीन के पास ही चार लिफ्ट लगी हुईं हैं। इन सभी लिफ्ट की हालत खराब है और आए दिन बंद रहती हैं। इन लिफ्ट को पहले डिस्मेंटल किया जाएगा। तीन लिफ्ट को डिस्मेंटल किया जा चुका है। एक लिफ्ट और बची है। इसे भी डिस्मेंटल किया जाएगा। डिस्मेंटल करने का काम सीधी की कंपनी को मिला है। सभी लिफ्ट को डिस्मेंटल करने के बाद इनकी जगह पर ही नई लिफ्ट लगाई जाएगी।
कंपनी से पहुंचे 9 इंजीनियर
गुजरात की लिफ्ट का ठेका लेने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने रीवा में डेरा डाल लिया है। 9 इंजीनियर और स्टाफ यहां पहुंच गए हैं। तीन पुरानी लिफ्ट को डिस्मेंटल करने के बाद नई लगाने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। मंगलवार को बेस का काम किया गया। फिलहाल एक महीने में नई लिफ्ट लगाने का दावा कंपनी ने किया है।
एक लिफ्ट की क्षमता 26 पर्सन की होगी
संजय गांधी अस्पताल में लगने वाली लिफ्ट की क्षमता भारी भरकम है। यह पैसेंजर कम स्ट्रेचर लिफ्ट होगी। इसमें एक साथ 26 मरीज और उसके परिजन जा सकेंगे। लिफ्ट लगाए जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान समय में लोगों को लिफ्ट खराब होने पर बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
खराब हो गई केबिल वह भी बदली जाएगी
2 करोड़ की लागत से सिर्फ लिफ्ट ही नहीं बदली जाएगी। इसके केबिल भी बदली जाएगी। लिफ्ट की तरह की केबिल भी काफी पुरानी हो चुकी हैं । इन केबिलों को भी बदलने का काम किया जाएगा। इसकी जगह पर नई केबिल लगाई जाएंगी और पैनल बनाए जाएंगे।
--------------------------------
4 नई लिफ्ट लगाई जा रही है। डीएमएफ मद से डिप्टी सीएम ने बजट स्वीकृत कराया था। गुजरात की कंपनी लिफ्ट लगा रही है। उसके इंजीनियर पहुंच गए है। एक महीने में नई लिफ्ट लग जाएगी।
विनोद तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी,
पीडब्लूडी ईएंडएम, एसजीएमएच रीवा