रडार पर आए 6 लापरवाह अधिकारी, कलेक्टर ने थमाया नोटिस
6 लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी है। कलेक्टर ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इन अधिकारियों ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत लोक सेवा केन्द्रों से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण नहीं किया।

रीवा। लापरवाही अधिकारियों में जनपद पंचायत हनुमना, के सीईओ अजय सिंह, गंगेव के सीईओ राहुल पाण्डेय, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता एमएम पाण्डेय, थाना प्रभारी गढ़ सुरेन्द्र शर्मा, सेमरिया तहसील के प्रभारी तहसीलदार अर्जुन कुमार बेलवंशी, मऊगंज के प्रभारी तहसीलदार सौरभ मरावी शामिल हैं। इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने बताया कि जनपद पंचायत हनुमना के सीईओ अजय सिंह ने जन्म का प्रमाण पत्र, मृत्यु का प्रमाण पत्र एवं निर्माण श्रमिकों का पंजीयन के आवेदन का निराकरण नहीं किया। गंगेव के सीईओ राहुल पाण्डेय ने जन्म एवं मृत्यु का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन का निराकरण नहीं किया है। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता एमएम पाण्डेय ने निम्न दाब उपभोक्ताओं के मीटर बंद होने या तेज चलने की शिकायत पर जांच एवं खराब पाये जाने पर मीटर नहीं बदला। थाना प्रभारी गढ़ सुरेन्द्र शर्मा ने स्टेशन हाउस ऑफिसर द्वारा फरियादी को एफआईआर की प्रति प्रदान नहीं की। सेमरिया के प्रभारी तहसीलदार अर्जुन कुमार बेलवंशी ने कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया। मऊगंज के प्रभारी तहसीलदार सौरभ मरावी ने समय सीमा के अन्दर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया। जन्म के एक वर्ष पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति प्रदान नहीं की। उन्होंने मृत्यु के एक वर्ष पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति प्रदान नहीं की। तहसील स्तरीय रिकार्ड रूम से अभिलेख प्रकोष्ठ में जमा भू-अभिलेखों, राजस्व प्रकरणों, नक्शों एवं अन्य अभिलेखों की सत्य प्रतिलिपि प्रदान नहीं की। उन्होंने अविवादित बटवारा के आवेदन का निराकरण नहीं किया।