लैपटॉप की राशि देने छात्रों को बुलाया और सांसद ने उनके ही सामने माता पिता को कह दिए अपमानित करने वाली बात
4 जुलाई को भोपाल सहित पूरे प्रदेश में जिला और विकासखंड स्तर पर प्रतिभाशाली छात्रों को लैपटॉप की राशि वितरण करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रीवा में जिला स्तरीय कार्यक्रम मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में आयेाजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्रा रहे। कार्यक्रम में उन्हें बोलने के लिए माइक मिला तो जुबान पर कंट्रोल ही नहीं कर पाए। इस बार छात्रों के सामने उनके अभिभावकों को ही अपमानित कर गए। कुछ ऐसा कह गए जो अब खुर्सियों में है। उनके बोल वायरल हो रहे हैं।

सांसद का बयान हो रहा सोशल मीडिया में तेजी से वायरल
सरकारी योजनाओं पर भी उठा रहे वीडियों में सवाल
रीवा। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा फिर विवादों में है। इस बार उन्होंने भरे मंच थे प्रतिभाशाली छात्रों के अभिभावकों और सरकार की मंशा पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। होनहार छात्रों के सामने ही उनके माता पिता की एक तरह से बेइज्जती कर डाली। उन्हें चोगीबाज कह गए। रीवा सांसद अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं कर पाते। उन्हें माइक मिलती है तो वह सुर्खियों में आ ही जाती है। कार्यक्रम कोई भी हो उनके बघेली बोलने का अंदाज तो सभी को पसंद आता है लेकिन वह जो बातें कह जाते है वह लोगों के दिलों को चुभ जाता है। इस मर्तबा भी उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप की राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में भी उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि अब वह विवादित हो गया है। उनका भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सांसद ने जानिए मंच से क्या कहा
लैपटॉप पाए का..नहीं पाए। इहै समस्या है कि पउबै की न पउबे। मुख्यमंत्री तो पैसा दे दिए तुम्हारे खाते थे। अब तुम्हारे महतारी बाप ओका कहा लै जैइहिया, तोहका देहिइही की नहीं। लैपटॉप खरीद देइहीं की नहीं कि ओखा सत्यनारायण के कथा मा पैसा लगाय देइही या चोंगी मा लगाई देइही। यह भगवान जानय। ऐसे य तोहर काम आय लडि़ के झगडि़ के हरि के लैपटॉप लइले..नहीं त रहि जाबा वैसइ।
इसके पहले भी विवादों में रह हैं
सांसद इसके पहले भी अपने बयान और कार्यों को लेकर विवादों में रहे हैं। रीवा नगर निगम के कमिश्नर जब सभाजीत यादव थे और स्कीम नंबर 6 को लेकर खींचतान चल रही थी। तब सांसद का एक बयान वायरल हुआ था। उसमें उन्होंने खन कर गाड़ देने की बात कही थी। इसी तरह मॉडल स्कूल में भी कार्यक्रम के दौरान उनका विवादित बयान सुर्खियों था। वह अपने स्कूल के समय की बातें करते करते कहीं दूर तक निकल गए थे और कुछ ऐसा कह गए थे जो विवादों में आ गया था। इसके अलावा सिरमौर चौराहा फ्लाई ओव्हर के थर्ड लेग के शुभारंभ के दौरान उन्होंने कांग्रेस के दिवंगत नेता स्व श्रीनिवास तिवारी को लेकर भी कुछ कटाक्ष कर गए थे। इसके अलावा उनके काम करने का तरीका भी हमेशा की सुर्खियों में रहता है। खासकर स्वच्छता से जुड़े अभियान और काम वायरल होते ही रहते हैं।