दोस्त ही निकला कातिल, सिर्फ इतने रुपयों के लिए पत्थर से कर दी थी हत्या और नदी में फेंक दी थी लाश
दोस्त ही दोस्त का कातिल निकला। चंद रुपयों के लिए दोस्त की हत्या कर दी। पत्थर से वारदात को अंजाम दिया और शव को बीहर नदी में फेंक दिया। पुलिस ने इस हत्या का तीन दिन में ही खुलासा कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोनों 3 फरवरी को शादी में शामिल होने के लिए निकले थे
रीवा। तीन दिन पहले छोटी पुल के नीचे युवक की हुई अंधी हत्या का सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। 25 सौ रुपए के लेन-देन में दोस्त ने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था। मृतक विक्रम विश्वकर्मा पिता स्व. रामगोपाल विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी चिरहुला कॉलोनी के सिर पर पत्थर पटकर दोस्त ने जान ले ली थी। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। साक्ष्य के आधार पर आरोपी अंबर शुक्ला उर्फ हनी पिता अनिल शुक्ला 24 वर्ष निवासी चिरहुला कॉलोनी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई । पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने मृतक से कुछ दिन पूर्व निजी आवश्यकताओं के लिये 25 सौ रुपये उधार लिये थे । एक दिन मृतक उधारी के रुपये मांगने उसके घर गया था। जहां उसने गालीगलौज की थी। यही बात हत्या की वजह बनी। आरोपित ने मौका मिलने पर विक्रम को जान मारने का प्लान बना डाला और वारदात को अंजाम दे दिया।
चोरी की स्कूटी से वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 30 जनवरी की रात को वह और विक्रम आकाश गंगा मोबाइल के सामने शिल्पी प्लाजा बी ब्लाक से एक सफेद रंग की एक्टिवा चोरी किये थे। उसी एक्टिवा से 3 फरवरी की रात करीबन 09.00 बजे वो शादी में शामिल होने रॉयल पैलेस गार्डन रानी तालाब गये । शादी मे खाना खाने के बाद दोनों घूमने निकल गये और सिगरेट पीने के लिये छोटी पुल तक आए। वहां उधारी के रुपये माँगने की बात पर फिर झगड़ा हुआ और आरोपी अम्बर शुक्ला ने गालियां देते हुए चाँटा मार दिया । इसके बाद अम्बर नेे विक्रम के सिर में पत्थर पटककर हत्या कर दी। आरोपी ने लाश को पानी में ले जाकर डाल दिया, ताकि किसी को पता न चले ।
देसी पिस्टल, स्कूटी व मोबाइल बरामद
सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया कि आरोपी अम्बर शुक्ला के घर से मृतक विक्रम विश्वकर्मा का रेडमी कम्पनी का मोबाईल फोन तथा घटना के वक्त आरोपी द्वारा पहने हुए कपड़े बरामद किये गये। कबाड़ी मोहल्ला से एक सफेद एक्टिवा बिना नम्बर की एवं घटना मे प्रयुक्त पत्थर छोटी पुल के नीचे से बरामद किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक नग देसी पिस्टल भी बरामद की है।