डाकघर होने वाला है और भी स्मार्ट, कागजी काम हो जाएगा बंद, सब डिजिटल होने वाला है

बैंकों की तरह अब पोस्ट आफिस भी पूरी तरह से डिजिटल होने वाला है। डाकघर को पूरी तरह से डिजिटल करने की तैयारी चल रही है। कुछ दिन बाद यहां कागजों में काम बंद हो जाएगा। पोस्ट आफिस को अपडेट करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए एक दिन पोस्ट आफिस को भी बंद रखा जाएगा। इसके बाद जब पोस्ट आफिस में काम शुरू होगा तो सब कुछ स्मार्ट होगा।

डाकघर होने वाला है और भी स्मार्ट, कागजी काम हो जाएगा बंद, सब डिजिटल होने वाला है
File photo

रीवा। संभागीय डाक घर में एडवांस पोस्टल टेक्नालॉजी आईटी 2-0 मंगलवार से रीवा डाक संभाग के चारों जिला रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली के पोस्ट आफिस शुरू कर दिया जाएगा। आईटी 2.0 लागू होने से डाकघर के ग्राहकों को अब बेहतर त्वरित एवं सशक्त सेवाएं मिलेंगी। अधीक्षक आरके तिवारी ने बताया कि बदलते तकनीकी युग मे डाक विभाग निरंतर आधुनिक तकनीकी के साथ, प्रोजेक्ट ऐरो, लुक एंड फील, आईटी 1.0 जैसे सफल प्रोजेक्ट के बाद अब डाक विभाग आईटी 2.0 का आगाज करने जा रहा है। डिजिटल उत्कृष्टता की दशा में में यह डाक विभाग की एक ऐतिहासिक पहल साबित होगी। अधीक्षक डाकघर ने बताया कि डाक विभाग अगली पीढ़ी के एपीटी एम्पीलकेशन की शुरुआत करने की घोषणा कर रहा है, जो डिजिटल उत्कृष्टता और राष्ट्र निमार्ण की दिशा में हमारी यात्रा में एक बड़ी छलांग है। इस उन्नत और डिजिटल प्लेटफार्म पर निबांध और सुरक्षित काम करने के लिए 21 जुलाई को रीवा संभाग के सभी डाकघरों में काम बंद रखा जाएगा। इस दिन सभी कार्यालयों में डेटा माइग्रेशन डेटा सत्यापन और कान्फिग्रेशन प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाने का काम किया जाएगा। डाकघर अपनी सेवाएं अपग्रेडेशन के साथ 22 जुलाई से दोबारा शुरू करेगा।