ट्रक में ड्रम के नीचे छुपा रखा था बोरियों में यह अवैध नशा का सामान, पुलिस ने जांच की तो देख रह गए हैरान

उड़ीसा से भोपाल जा रहा था 1 करोड़ का गांजा। रीवा पुलिस को लगी भनक तो मैहर पुलिस के साथ मिलकर बनाया प्लान। रास्ते भर ट्रक की हुई रैकी और जैसे ही पहुंचा रीवा के उद्योग विहार वैसे ही पुलिस ने घेर लिया। ट्रक की तलाशी ली तो ड्रम के नीचे बोरियों में भरा मिला 1 करोड़ का 5 क्विंटल गांजा। दो आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। वहीं तीन की तलाश जारी है।

ट्रक में ड्रम के नीचे छुपा रखा था बोरियों में यह अवैध नशा का सामान, पुलिस ने जांच की तो देख रह गए हैरान

आईजी, डीआईजी, एसपी ने किया मामले का खुलासा
रीवा में भी माल उतारने की फिराक में थे, उसके पहले ही धरदबोचा
तीन टीमें कटनी, भोपाल और उड़ीसा भेजी गई हैं
रीवा । मंगलवार को रीवा पुलिस ने नशीले पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी करने वालों को बड़ी मात्रा के साथ धरदबोचा। उड़ीसा से ट्रक में लोड कर 5 क्विंटल गांजा रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत उद्योग विहार पहुंचा था। महिद्रा कंपनी का ट्रक क्रमांक आरजे 25 जीए 6694 में अवैध मादक पदार्थ गांदा लगा हुआ था। मुखबिर की सूचना मिलने पर रीवा और मैहर की पुलिस को आईजी ने धरपकड़ के लिए लगाया। मैहर पुलिस की टीम ने ट्रक को फालो किया। इसके बाद जैसे ही ट्रक रीवा पहुंची चोरहटा पुलिस एक्टिव हो गई। ट्रक जैसे ही  खन्ना फैक्ट्री चोरहटा उद्योग विहार जाकर खड़ी हुई। चारों तरफ से पुलिस ने घेर लिया। ट्रक की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के ड्रमों के नीचे जूट के बोरों में गांजा भरा हुआ था। वहीं प्लास्टिक के ड्रमों में ग्लोप्रिंट लिक्विड भरा हुआ था। पुलिस ने ट्रक में सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन अन्य की तलाश जारी है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ चोरहटा रीवा में अपराध क्रमांक 245/2024 धारा 8/20 बी, 25, 25 (ए), एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है।


इन पर दर्ज हुआ मामला
गांजा के साथ पकड़े गए आरोपियों ने पूछतांछ में पुलिस को अहम राज बताई है। पुलिस ने मामलें में तीन आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि दो अब भी फरार है। बताया गया कि आरोपी जुगराज सिंह पिता स्वर्ण सिंह उम्र 43 वर्ष नि. गाँधी ग्राम नैनवा रोड अमृतधाम कालोनी थाना सदर जिला बूँदी राजस्थान, वीर सिंह पिता दामोदर सिंह 47 वर्ष नि. मझिगवा थाना बैकुंठपुर, लालमणि जायसवाल निवासी रायपुर कर्चुलियान, लाल सिंह बघेल निवासी मझिगवां व राजू गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की है।
इनका विशेष योगदान रहा
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रृंगेश ङ्क्षसह राजपूत, उप निरीक्षक मृगेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक शैल यादव, उप निरीक्षक रामनरेश तिवारी, उनि प्रशांत शुक्ला, सउनि नीरज सिंह, प्रआर केपी सिंह, अरुण चौबे, पंकज मिश्रा, आरक्षक नीरज पाण्डेय, चन्द्रकांत अरखेल, आरक्षक अशोक वर्मा, रामनिवास, मनोज का योगदान रहा। इसके अलावा मैहर से उपनिरीक्षक बालकेश सिंह थाना मैहर, आकाश बागडे अमरपाटन, आरक्षक संजय तिवारी पुलिस लाइन मैहर, जितेन्द्र पटेल थाना अमदरा, आरक्षक राजेन्द्र यादव थाना मैहर, आरक्षक शाहफहाद पुलिस लाइन मैहर का विशेष सहयोग रहा।