यह सड़क बनी जी का जंजाल, लोग धूल फांक कर हुए परेशान तो आंदोलन को हुए तैयार, पहुंची कलेक्टर

नीम चौराहा सड़क जी का जंजाल बन गई है। ठेकेदार ने लोगों को रुला दिया है। लोग धूल फांकते फांकते थक गए हैं। अब सड़क पर उतरने को तैयार हैं। आंदोलन की चेतावनी दी है। लोगों की चेतावनी के बाद कलेक्टर एक्टिव हुईं और निरीक्षण करने पहुंच गईं। ठेकेदार को 15 मई तक काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है।

यह सड़क बनी जी का जंजाल, लोग धूल फांक कर हुए परेशान तो आंदोलन को हुए तैयार, पहुंची कलेक्टर

विंध्या कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही पड़ रही भार
लोग होने लगे बीमार तब जागा प्रशासन, अब भी अल्टीमेटम

REWA.सिरमौर चौराहा फ्लाईओव्हर और नीम चौराहा तक सड़क बनाने वाली विंध्या कंस्ट्रक्शन पर प्रशासन, नेता और विभाग सब मेहरबान है। सिर्फ जनता परेशान हैं। सालों से सड़क  बन रही लेकिन अब तक नहीं बनी। घटिया निर्माण लोगों की परेशानी का सबब बन गया है। लोग धूल से परेशान हैं। वहीं सीवर लाइन भी खोद डाली गई है। परौहा मोड़ तक सड़क पर चलना भारी पड़ रहा है। कंपनी के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। सड़की बदतर हालात के खिलाफ लोगों ने हल्ला बोला तो सिर्फ कलेक्टर ने मौके पर पहुंच कर खानापूर्ति कर दी। अल्टीमेटम देकर मामले को रफादफा कर दिया। जबकि इस कंपनी पर कार्रवाई करने की जरूरत है। इसकी लापरवाही ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है।


लोगों ने दी खराब सड़क को लेकर प्रदर्शन की चेतावनी
सिरमौर चौराहा से नीम चौराहा तक रोड निर्माण और उससे लेकर रविदास चौक के बीच सीवर लाइन डालकर कच्ची सड़क छोड़ दी गई है। तीन महीने से सड़क ऐसी ही पड़ी है। सड़क कच्ची होने से एवं ठेकेदार से बार-बार निवेदन करने के बाद भी पानी का नियमित छिड़काव न करने से निवासियों एवं राहगीरों को भयंकर धूल का सामना करना पड़ रहा है और कच्चे मार्ग पर नियमित दुर्घटनायें हो रहीं हैं साथ ही मार्ग के किनारे रहने वाले रहवासियों में श्वांस एवं दमे की शिकायत काफी ज्यादा बढ़ रही हैं, जिससे उन सभी के स्वास्थ्य मे गिरावट आ रही है। इसके संबंध में स्थानीय पार्षद वार्ड 08 एवं वार्ड 09 की विमला सिंह के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार सूचित भी किया गया लेकिन किसी ने नहीं सुना। लिहाजा परेशान होकर आमजनों ने 8 मई को चक्काजाम कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया है। इस बावत सूचना स्थानीय नागरिक एड अखण्ड प्रताप सिंह, सज्जी जॉन, रोहन जॉन, अनूप सिंह, वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी, अभिषेक अग्निहोत्री, रज्जू पाण्डेय, श्यामू पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, रत्नेश चतुर्वेदी रामजी गुप्ता, योगेन्द्र विश्वकर्मा, ं अंजू सिंह, जावेन्द्र सिंह, साधना अग्निहोत्री, के.एस. गिल, प्रसून सिंह, डॉ. एफ.ए. सिद्दीकी, बदरे आलम, राज सिंह, मनोज कुशवाहा, कृष्णा सोनी, गोल्डी पाण्डेय सहित मोहल्ले के लोगों ने कलेक्टर रीवा, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर पालिक निगम रीवा, महापौर, कार्यपालन यंत्री सेतु विभाग एवं थाना विश्वविद्यालय को लिखित पत्र के माध्यम से सूचना दी है।
कलेक्टर ने 10 दिन का दिया अल्टीमेटम
सोमवार को कलेक्टर प्रतिभा पाल ने नीम चौराहे से सुभाष चौराहे तक बनायी जा रही सड़क का निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसी को 10 दिन के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नीम चौराहे में बनाये जा रहे नाला निर्माण कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिये तथा नगर निगम के अधिकारियों को सीवर लाइन व पेयजल पाइप लाइन के कार्य शीघ्र पूरा कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 15 मई तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा करा लिया जाय। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री सेतु निर्माण को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण मे जो व्यवधान आ रहे हैं उन्हें दूर कराते हुए नियत समय में कार्य को पूरा करायें। इस दौरान कार्यपालन यंत्री वसीम खान सहित नगर निगम के अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।