मध्य प्रदेश की 7 सरकारी सहित 16 विश्वविद्यालय डिफाल्टर रीवा में भी संचालित है एक विवि
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश की 157 डिफाल्टर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है ।इसमें मध्य प्रदेश की 16 यूनिवर्सिटीज शामिल है इन 16 विश्वविद्यालय में साथ सरकारी है। जिन 16 यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर घोषित किया गया है ।उसमें एक विश्वविद्यालय रीवा में भी संचालित हो रहा है।
भोपाल। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने मध्य प्रदेश की 16 यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर घोषित कियाहै। यह सभी विद्यालययू यूजीसी की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे। यूजीसीकी गाइड लाइनके अनुसार लोकपाल की नियुक्ति करना था। इन विश्वविद्यालय ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं की। लोकपाल छात्रों की समस्याओं का निवारण कराने का काम करता है। गाइडलाइन में फिट नहीं होने पर इन्हें डिफॉल्टर घोषित किया गया है। दिल 16 विश्वविद्यालय को डिफॉल्टर घोषत किया गया है। उसमें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भी है। जिसकी एक ब्रांच रीवा में भी संचालित है। UGC ने एमपी की 7 सरकारी यूनिवर्सिटीज् के नाम डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की सूची में डाला है।