आज से 9 केन्द्रों में शुरू होगी 9वीं और 11वीं की पूरक परीक्षाएं
बुधवार से 9वीं और 11वीं की पूरक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। 11वीं की पूरक परीक्षा 16 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित होंगी। इसी तरह 9वीं की पूरक परीक्षा 16 से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय 8 से 11 बजे तक रहेगा। परीक्षा के लिए 9 केन्द्र बनाए गए हैं। 9वीं में 2056 और 11वीं में 1400 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

9वीं में 2056 और 11वीं में 1400 छात्र होंगे शामिल
रीवा। 16 अपै्रल को संस्कृत, 17 को सामाजिक विज्ञान, 19 को गणित, 21 को अंग्रेजी, 22 को उर्दू, 23 को विज्ञान, 24 को हिंदी, 25 को एनएसक्यूएफ के सभी विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 26 अप्रैल को मराठी, मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेंटिंग, गायन वादन, तबला पखावज, कम्प्यूटर की पूरक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। प्रायोगिक विषय में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन सुबह सैद्धांतिक प्रश्न पत्र होने के बाद दोपहर में आयोजित की जाएगी। विद्यालय में सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष मेें सुबह 7.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्ष कक्ष में सुबह 7.45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट के पूर्व विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र वितरित किया जाएगा।
9 केन्द्रों में आयोजित होगी पूरक परीक्षा
विसखं परीक्षा केन्द्र 9वीं 11वीं
रीवा शाउमावि मार्तण्ड 1 510 408
जवा उत्कृष्ट उमावि सितलहा 198 105
सिरमौर शा उत्कृष्ट उमावि सिरमौर 254 142
रायपुर कर्चु. उत्कृष्ट उमावि रायपुर 204 98
त्योंथर उत्कृष्ट उमावि त्योंथर 158 56
गंगेव उत्कृष्ट उमावि गंगेव 238 143
नईगढ़ी उत्कृष्ट उमावि नईगढ़ी 139 85
मऊगंज उत्कृष्ट उमावि मऊगंज 128 172
हनुमना उत्कृष्ट उमावि हनुमना 227 191
योग 2056 1400