बदल गए अवधेश प्रताप सिंह विवि के कुलपति, अब यह होंगे नए कुलगुरु, कुलाधिपति ने लगाई मुहर
अवधेश् प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के नए कुलपति की घोषणा कर दी गई है। कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने जबलपुर शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में भौतिक शास्त्र के प्राध्यापक डॉ राजेन्द्र कुमार कुड़रिया को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का नया कुलगुरु नियुक्त किया है। इनकी पदस्थापना 4 वर्ष के लिए की गई है।

जबलपुर डॉ राजेन्द्र कुमार कुड़रिया नए कुलपति बनाए गए
रीवा। ज्ञात हो कि अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में डॉ राजकुमार आचार्य की नियुक्ति की गई थी। डॉ राजकुमार आचार्य के कार्यभार ग्रहण करने के बाद 4 साल का कार्यकाल पूर्ण हो गया था। नए कुलपति की पदस्थापना की सुगबुगाहट लंबे समय से चल रही थी। कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने नए कुलपति के पदस्थपना की घोषणा कर दी है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। कुलाधिपति ने आदेश जारी कर जबलपुर शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में भौतिक शास्त्र के प्राध्यापक डॉ राजेन्द्र कुमार कुड़रिया को अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विवि का कुलपति नियुक्त कर दिया है। डॉ कुड़रिया को कार्यभाार ग्रहण करने की तिथि से 4 वर्ष की कालावधि अथवा 70 वर्ष की आयु जो भी पूर्वतर हो के लिए कुलगुरु नियुक्त किया गया है।