रीवा का नाम रोशन करने वाले संभाग के 66 होनहारों का डिप्टी सीएम ने किया सम्मान
10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में स्थान पाने वाले संभाग के 66 विद्यार्थियों का डिप्टी सीएम ने सम्मान किया। सम्मान समारोह माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। छात्रों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रीवा जिला के सर्वाधिक 38 छात्र प्रदेश की मैरिट में आए
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के ऑडिटोरियम में हुआ आयोजन
रीवा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा परिसर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जिद, जुनून एवं जज्वे से बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले रीवा संभाग के विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया है कि विन्ध्य का भविष्य सुनहरा है और आने वाले दिनों में यह विद्यार्थी अपना योगदान देंगे। इस उपलब्धि के लिए रीवा संभाग की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। उन्होंने प्रतीभाशाली बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि संस्कारवान शिक्षा ही सर्वोत्तम है। शिक्षित होकर संस्कारवान बनें और आगे बढ़ते रहें। श्री शुक्ल ने कहा कि जीवन में निराश न हों। सफलतायें एवं असफलतायें मिलती रहती हैं अपने लक्ष्य के लिए हमेशा प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने जो अपने अनुभव बताये हैं उससे यह सिद्ध होता है कि इन्हें आगे बढऩे का मंत्र प्राप्त हो गया है। आगे की शिक्षा में इसी लगन और मेहनत से लगे रहे। उन्होंने रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद द्वारा शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए संभाग में प्रारंभ किये गये आपरेशन निखार की प्रशंसा की जिसके सार्थक परिणाम सामने आये हैं। उन्होने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग के शिक्षकों व अन्य अधिकारियों ने रीवा संभाग में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए समन्वित प्रयास किया है जो बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अपेक्षा की कि प्रतिभाशाली बच्चों से अन्य बच्चे भी प्रेरणा लेगें।
विद्यार्थियों में घमण्ड व अतिरेक की भावना न जागृत हो: सांसद
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों में घमण्ड व अतिरेक की भावना न जागृत हो। आत्मविश्वास कायम रहे जीवन में सफलता के लिए विनम्रता, लगन एवं निष्ठा आवश्यक है जो विद्यार्थियों को समग्रता देती है। श्री मिश्र ने कहा कि समाज में इन प्रतिभाओं की आग्रणी भूमिका रहेगी। उन्होंने अपेक्षा की कि प्रतिभावान छात्र अन्य विद्यार्थियों को भी मार्गदर्शन दें और उनको भी आगे बढ़ाने में मददगार हों। सांसद ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कमिश्नर रीवा संभाग द्वारा किये गये नवाचार की प्रशंसा की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों और गुरूजनों के प्रयासों से ही बच्चों ने सफलता प्राप्त की है और विन्ध्य का नाम रोशन किया है जिससे हम सब गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि विन्ध्य में व्यवस्थाओं के बदलाव से प्रदेश में गौरव के साथ उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ है। स्कूल शिक्षा विभाग व प्रशासन के समन्वित प्रयास से विन्ध्य का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी।
रीवा का इतिहास शिक्षा के क्षेत्र में समृद्धशाली रहा है: कमिश्नर
इस अवसर पर कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद ने कहा कि रीवा का इतिहास शिक्षा के क्षेत्र में समृद्धशाली रहा है। इन प्रतिभावान विद्यार्थियों ने इसमें और चार चंाद लगा दिये हैं। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह में सभी को गौरव का अनुभव हो रहा है। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उनके परिजनों को इस सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई। कमिश्नर ने कहा कि संभाग के 66 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। आप सभी मंजिल पर कायम रहते हुये लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहें।
छात्रों ने अनुभव किए साझा
इससे पूर्व कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल, सतना की प्रियल द्विवेदी, सीधी के दिव्यांशु तिवारी तथा रीवा के अंकुर यादव ने अपने अनुभव बताते हुए सफलता के लिए माता-पिता व गुरूजनों के योगदान का श्रेय दिया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए संयुक्त संचालक लोक शिक्षण केपी तिवारी ने बताया कि कक्षा 10वीं की प्रदेश की प्रावीण्य सूची में संभाग के 39 तथा कक्षा 12वीं की सूची में संभाग के 27 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सतना टीपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सीधी केपी सिंह, सिंगरौली के सहायक संचालक आरडी साकेत, माखनलाल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बृजेन्द्र शुक्ला, समाजसेवी राजेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी तथा उनके परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार जिला शिक्षा अधिकारी रीवा सुदामालाल गुप्ता ने ज्ञापित किया।