रीवा में एक और कायाकल्प की तैयारी, अब यह बंगले भी तोड़े जाएंगे और उद्यानकी की जमीन पर बनेंगी दुकानें
रीवा में फिर कायाकल्प की तैयारी है। जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकारी जमीनों पर नजरें जमा ली है। जल्द ही सरकारी जमीनों पर दुकानें तानी जाएंगी। वहीं कमिश्नर का बंगला भी तोड़ा जाएगा। कमिश्नर अब सिविल लाइन शिफ्ट होंगे। उनका बंगला तोड़कर मल्टी स्टोरी बनाने की तैयारी है। उद्यानकी की जमीन पर लंबे समय से नजर गढ़ी हुई थी। अब इसकी जमीन पर दुकानें निकाली जाएंगी।
कलेक्टर रीवा और कमिश्नर नगर निगम ने किया मौका मुआयना
जल्द शुरू होगा काम, कोठी कम्पाउंड मंदिर का भी होगा जीर्णोद्धार
रीवा। कोठी कंपाउंड शिव मंदिर और व्यंकट भवन का कायाकल्प किया जायेगा। बुधवार को कलेक्टर प्रतिभा पाल ने स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को प्राक्कलन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने पर कोठी कम्पाउण्ड स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर का जन सहयोग से जीर्णोद्धार का निर्देश दिया था। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया तथा प्रस्तावित कार्ययोजना अनुसार कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने मंदिर से लगी जमीन की अतिक्रमित दुकान को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। इस दौरान आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित रहे।
उद्यानिकी की भूमि में बनेंगी दुकानें
शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ ही कोठी कम्पाउण्ड स्थित उद्यानिकी विभाग की सड़क के किनारे भूमि में दुकानें भी बनायी जायेंगी। कलेक्टर ने दुकानों के निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिये। वहीं भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने व्यंकट भवन का निरीक्षण किया तथा इसके जीर्णोद्धार के लिये प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
सिविल लाइन में बनेगा कमिश्नर बंगला
कालेज चौक स्थित कमिश्रर बंगला भी अब खाली होगा। कमिश्नर रीवा का नया बंगला सिविल लाइन क्षेत्र में बनेगा। उन्होंने सिविल लाइन में प्रस्तावित कमिश्नर बंगले के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि कमिश्नर बंगले के बगल में नया एसडीएम व तहसीलदार न्यायालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि संभागायुक्त का बंगला यहां से स्थानांतरित किया जा रहा है।
सिविल लाइन के पुराने सरकारी आवास भी टूटेंगे
सिविल क्षेत्र में अधिकारियों के लिए पुराने मकान बने हुए हैं। जिनमें एक-एक अधिकारी ही रह पाते हैं। कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों को भवन मिलने में दिक्कत होती है। पूर्व में कुछ भवनों को तोड़कर बहुमंजिला इमारतें बनाकर एक ही स्थान कई अधिकारियों को आवास उपलब्ध कराया गया है। इसी तारतम्य में पुराने सरकारी मकानों को तोड़कर नए बहुमंजिला भवन बनाए जा सकते हैं। जिसका फायदा यह हो सकता है कि कम स्थान में कई अधिकारियों को आवास सुविधा मिल सकती है। कलेक्टर ने सिविल लाइन क्षेत्र का भ्रमण कर पुराने मकानों के स्थान पर नवीन आवास निर्माण के प्रस्ताव बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं।