मप्र कैबिनेट के 31 मंत्री बने रामनिवास रावत, पहली शपथ में जुबान फिसली फिर से दिलाई गई शपथ
सोमवार को मप्र सरकार ने मंत्रिमंडल से छोटा विस्तार किया। एक छोटे से समारोह में राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया। वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। उन्हें शपथ दिलाई गई। हालांकि रामनिवास रावत ने शपथ ग्रहण में पहले गलती कर दी। इसके बाद उन्हें दोबारा शपथ दिलाई गई।
भोपाल। वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली। राजभवन में एक छोटे समारोह में उन्हें राज्यपाल डॉ. मंगूभाई पटेल ने शपथ दिलाई। तकनीकी ऋटि के चलते रावत को 15 मिनट के अंतराल में दो बार शपथ लेनी पड़ी। शपथ के बाद रावत ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा का साथ देने वाले वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत ने कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली। वे डॉ. मोहन यादव कैबिनेट के 31 वें सदस्य होंगे, जिन्हें राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सुबह 9 बजे राजभवन में शुरु हुए शपथ ग्रहण समारोह में रावत ने नौ बजकर तीन मिनट पर पहली बार शपथ ली। उन्होंंने शपथ में कहा कि राज्य मंत्री के रुप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करुंगा। जबकि उन्हें राज्य के मंत्री के रुप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करुंगा, पढऩा था। जब शपथ के दौरान हुई चूक सामने आई ,तो रावत को 9:18 मिनट पर एक बार फिर से शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण के बाद दिया इस्तीफा
शपथ लेने के उपरांत रामनिवास रावत ने विधानसभाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की सदस्यता से इस्तीफा सौंप दिया। आवश्यक प्रकिया के उपरांत एक दो दिन में विजयपुर सीट भी रिक्त घोषित कर दी जाएगी। इस तरह बुदनी के बाद विजयपुर में उपचुनाव होना तय हो गया है। शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मंत्रिमण्डल में नए सदस्य का आगमन हुआ है। रावत सार्वजनिक जीवन में लंबे समय से सक्रिय रहे हैैं, वे चंबल अंचल के श्योपुर जैसे विकास की संभावना वाले जिले को प्रभावी प्रतिनिधित्व प्रदान कर रहे हैैं। कैबिनेट मंत्री होने के नाते उनके अनुभव का लाभ पूरे मंत्रिमण्डल और सभी प्रदेशवासियों को मिलेगा। उन्होंने रावत को नए दायित्व के लिए बधाई दी।