संजय गांधी अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर कंपनी ने की सख्ती

संजय गांधी अस्पताल में साफ सफाई को लेकर आउटसोर्स कंपनी एजाइल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड ने सख्ती की है। कर्मचारियों के लिए सेड्यूल और सख्त नियम जारी कर दिए हैं। वार्ड से लेकर एमरजेंसी तक की सफाई के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसका पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

संजय गांधी अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर कंपनी ने की सख्ती

टाइम शेड्यूल किया जारी, एमरजेंसी में मशीनों से होगी सफाई
रीवा। ज्ञात हो कि संजय गाध्ंाी अस्पताल में साफ सफाई से लेकर सुरक्षा का जिम्मा प्राइवेट कंपनी एजाइल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के पास है। कंपनी के कर्मचारियों और सुपरवाइजरों की लापरवाही के कारण साफ सफाई नहीं हो पा रही थी। इसके कारण आए दिन अधिकारियों की फटकार झेलनी पड़ रही थी। अब इस पर कंपनी ने सख्ती बरती है। कंपनी ने सुपरवाइजरों और कर्मचारियों को सफाई के सख्त निर्देशजारी करते हुए शेड्यूल तय कर दिया है। अब अस्पताल की सफाई सुबह 6 बजे से शुरू की जाएगी। सफाई कर्मचारियों को जो भी सफाई के लिए सामग्री की जरूरत होगी। वह सारी चीजें मौके पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी। आए दिन कंपनी के कर्मचारी सामग्री का बहाना बनाकर बच निकलते थे। अब यह नहीं चलेगा। कंपनी अब मौके पर ही सामग्री उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा साफ सफाई के लिए तीन पालियों में ड्यूटी तय की गई है। सभी सुपरवाइजर अपने स्टाफ का निरीक्षण करेंगे। साथ ही जहां सफाई की कमी होगी वहां मौके पर ही सफाई कार्य कराएंगे। सफाई कर्मचारियों को बाथरूम की सफाई प्रत्येक दो घंटे में करनी होगी। आईसीयू और कैजुअल्टी में झाडू का उपयोग नहीं करना होगा। संवेदनशील जगह होने पर यहां पर मशीनों से सफाई करनी होगी। इसके अलावा बाथरूम में साफ सफाई के लिए चेक लिस्ट का उपयोग यिका जाएगा। प्राइवेट वार्ड की भी सफाई के निर्देश दिए गए हैं। प्राइवेट वार्डों से अस्पताल में ज्यादा इंकम होती है। ऐसे में यहां पर सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। साफ सफाई में लापरवाही पर कई मर्तबा जुर्माना की कार्रवाई हो चुकी है। ऐसे में कंपनी ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।