आज खुलेगी किस्मत की लॉटरी, पीके स्कूल में 1 हजार फार्म पड़े थे, इतनी सीटों पर होगा प्रवेश

सीएम राइज पीके स्कूल में कक्षा 1, 6 और 9वीं में प्रवेश के लिए जमा किए गए फार्म की लॉटरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे खोली जाएगी। डीईओ प्रतिनिधि और अभिभावकों की मौजूदगी में लॉटरी निकाली जाएगी। इस लॉटरी में जिनका नंबर लगेगा। उन्हें ही प्रवेश मिलेगा।

आज खुलेगी किस्मत की लॉटरी, पीके स्कूल में 1 हजार फार्म पड़े थे, इतनी सीटों पर होगा प्रवेश

सुबह 11 बजे खुलेगी लॉटरी, तब पता चलेगा किसको मिला प्रवेश
रीवा। ज्ञात हो कि सीएम राइज पीके कन्या स्कूल में प्रवेश के लिए फार्म लेने अभिभावकों की लंबी लाइन लगी थी। सुबह से ही यहां भीड़ उमड़ पड़ती थी। फार्म जमा होने के बाद सभी को प्रवेश मिलने का इंतजार था। वह घड़ी आ गई है। शुक्रवार को स्कूल में लॉटरी निकाली जाएगी। पहली कक्षा के लिए 120, 6वीं के लिए 247 और 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 558 फार्म जमा हुए थे। इन्हीं फार्म में सीटों के हिसाब से लॉटरी निकाली जाएगी। जिनका नंबर लगेगा। उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा। इसमें भी सरकारी स्कूल के छात्रों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। पहले 1 किमी के दायरे में आने वाले स्कूलों के छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद 3 किमी और फिर 5 किमी के दायरे में आने वाले सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि सीटें बचती हैं तो फिर प्राइवेट स्कूलों के छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल के प्राचार्य वरुणेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि लॉटरी के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कोई न कोई अधिकारी मौजूद रहेगा। उनकी मौजूदगी में ही लॉटरी निकाली जाएगी।