नाबालिग को प्यार में फंसा कर की शादी फिर कर दी ऐसी वारदात कि अब तलाश रही पुलिस

रीवा में पति ने एक जघन्य वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। नाबालिग को पहले प्यार में जाल में फंसा। बहला फुसला कर शादी की फिर उसकी हत्या कर फरार हो गया। किराए के कमरे में नाबालिग की लाश कई दिनों तक पड़ रही। दुर्गंध उठी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने फरार पति की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

बिछिया थाना अंतर्गत किराए के मकान में रहते थे
चरित्र संदेह को लेकर अक्सर मारपीट करता था पति
रीवा। शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाकर पहले शादी रचाई फिर सिरफिरे पति ने उसकी हत्या कर दी। किराए के कमरे में आरोपी पति पत्नी को लेकर रहता था। पुलिस अब आरोपी पति की तलाश में लगी हुई है। शव से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों को कमरे के अंदर महिला के मृत पड़े होने की जानकारी हुई थी जिसके बाद  सूचना बिछिया पुलिस को दी गई।  मौके पर पुलिस सहित लड़की और संदेही पति के परिजन पहुंची साथ ही एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य जुटाए है। बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि आरोपी पति आटो चालक है, जो घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।  घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक घोघर मोहल्ला निवासी जसमीन बेगम का निकाह मोहम्मद सैफ नामक युवक से हुआ था। दोनों बिछिया थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में रहते थे।  बताया गया है कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे और उसके बाद निकाह कर परिजनों से अलग होकर किराए के मकान में रहने लगे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदेही मोहम्मद सेफ ऑटो चलाता था, जिसके संबंध में पता लगा है कि वह जसमीन के साथ चरित्र संदेह को लेकर मारपीट करता था। पिछले कुछ दिनों से उसका और पत्नी का लगातार विवाद हो रहा था इसकी जानकारी लड़के और लड़की दोनों के परिजनों को थी। आशंका है कि 18 अप्रैल को दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी पति ने गला घोटकर जसमीन की जान ले ली। बताया जा रहा है कि जसमीन की उम्र प्रारंभिक रिकार्ड में 17 साल की पाई गई है। पुलिस ने पंचनामा पीएम कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है, साथ ही आरोपी की तालश सरगर्मी से की जा रही है।
पड़ोसियों ने दी थी मृतका की मॉ को सूचना
बिछिया पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह मृतका जसमीन की मां को फोन से पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनकी बेटी का शव कमरे के अंदर पड़ा हुआ है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंची तो पाया कि बाहर से ताला लगा हुआ है और अंदर उनकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई है इसके बाद पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । जानकारी मिलते ही बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।  पुलिस अब इस हत्या की वारदात की जांच कर रही है और वारदात के मुख्य संदेही मृतका के पति मोहम्मद सैफ की तलाश कर रही है।
जेल से बाहर आया था संदेही पति
मोहम्मद शेफ के पिता सिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 2 तारीख को उनके बेटे को पुलिस ने जेल भेजा था दो दिन बाद 4 तारीख को उन्होंने उसकी जमानत कराई थी जिसके बाद उनका बेटा दो दिनों तक घर में था और फिर वह अपनी पत्नी के पास चला आया था। पिता ने कहा कि उनका बेटा नशे का आदी था जिसको लेकर अक्सर विवाद होता था उनकी बहू की हत्या कब और कैसे की गई इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। घटनास्थल को देखकर ऐसा माना जा रहा है की हत्या एक या दो दिन पहले की गई है। फिलहाल बिछिया पुलिस मर्ग कायम कर पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।