322 करोड़ की खुशी एसजीएम‌एच के डाक्टरों को रोक नहीं पाई और पहुंच गये डिप्टी सीएम के पास

संजय गांधी अस्पताल और गांधी स्मृति चिकित्सालय में नये निर्माण कार्यों के लिए 322 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं।मंत्री परिषद की बैठक में यह राशि स्वीकृत की गई है।भारी भरकम राशि संजय गांधी अस्पताल के लिए स्वीकृत होने पर यहां के चिकित्सक खुद को रोक नहीं पाए और डिप्टी सीएम से मुलाकात करने और उनका आभार जताने के लिए उनके निवास पहुंच गए।

322 करोड़ की खुशी एसजीएम‌एच के  डाक्टरों को रोक नहीं पाई और पहुंच गये डिप्टी सीएम के पास
डिप्टी सीएम से मुलाकात करते चिकित्सकगण

322 करोड़ मिलने पर चिकित्सकों ने डिप्टी सीएम से मिलकर जताया आभार

रीवा । संजय गांधी चिकित्सालय और गांधी स्मारक अस्पताल के विभाग अध्यक्ष और अधीक्षक ने चिकित्सकों के साथ संजय गांधी अस्पताल को शासन से 322 करोड़ की सौगात दिलाए जाने पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से उनके निवास पर मिलकर आभार व्यक्त किया।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस राशि से मैटरनल एवं चाइल्ड हेल्थ का पूरा नया डिपार्मेंट,पीडियाट्रिक का पूरा नया डिपार्मेंट और ईएनटी और आंख के पूरे नए डिपार्मेंट बनेंगे,इसके साथ ही 200 बिस्तरों का कैंसर अस्पताल भी बनाया जाएगा।जिसमें सभी अत्याधुनिक मशीन लगाई जाएगी।वर्षों पुरानी बनी डाक्टर के रहने के लिए कालोनी का भी नवनिर्माण किया जाएगा।आगामी पचास वर्षों को देखते हुए प्लान किया जा रहा है।चिकित्सकों ने कहा कि संजय गांधी अस्पताल के उन्नयन के लिए उपमुख्यमंत्री ने भोपाल से बड़ी मेहनत कर इतनी बड़ी राशि दिलाई है।गांधी स्मारक के अधीक्षक डा राहुल मिश्र,डा नरेश बजाज, डा बीनू सिंह,डॉ दीपक द्विवेदी सहित अस्पताल के स्टाफ भी उपस्थित रहे।