चोरी करने घुसे थे बदमाश और बिगड़ गई महिला पर नीयत, लूट ली इज्जत
रीवा में भले ही कितनी भी योजनाएं और अभियान शुरू कर दिया जाए लेकिन महिलाओं के साथ अपनाध पर लगाम लगाना मुश्किल है। अब एक नया गंभीर मामला सामने आया है। घर में चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों ने एक महिला की इज्जत तक लूट ली। घर में चोरी करने घुसे बदमाशों की नीयत महिला पर बिगड़ गई। चोरी तो घर पर की ही साथ ही उनकी इज्जत तक लूट कर फार हो गए।
गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी की घटना
बरा खैरा गांव में घुसे थे बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी
रीवा। गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगांव चौकी में बीते दिन बखौफ बदमाशों ने घर में सेंध लगाकर महिला को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमे अब नया मोड़ आया है। पीडि़ता के मुताबिक बंधक बनाकर बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया जिसके बाद घर की सामग्री, नकदी व आभूषण लूट ले गए। पुलिस की माने मो महिला की शिकायत के बाद मामला पंजीबद्ध कर उसका मेडिकल परीक्षण काराया गया है, रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जागएी। विदित हो लालगांव चौकी क्षेत्र के बरा खैरा गांव में अज्ञात बदमाशो ने सेंध लगाकर घर प्रवेश किया। पीडि़ता के मुताबिक उसका मुंह बांधकर मारपीट कर बंधक बनाया गया जिसके बाद आरोपियों ने दुष्कर्म कर नकदी समेत सोने चांदी के जेवरात सहित चांदी के बर्तन पार कर दिए। बताया गया कि घटना के दौरान 4 बदमाश घर के भीतर घुसे थे जबकि अन्य बदमाश घर के बाहर मौजूद थे। फिलहाल पूरी घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।