बैडमिंटन खेलते समय आया हार्ट अटैक, जज की गई जान
हार्ट अटैक लोगों की जान ले रहा है। लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिससे सुन कर लोगों के होश उड़ रहे हैं। अब एक जज की जान हार्ट अटैक से चली गई। बैडमिंटन खेलते समय एक जज को अटैक आया और उनकी जान चली गई।

छिंदवाड़ा। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट छिंदवाड़ा में पदस्थ स्पेशल जज एट्रोसिटी मोहित दीवान को सोमवार सुबह बैडमिंटन खेलते समय हार्ट अटैक आ गया। लोगों ने तत्काल उन्हें एंबुलेंस से निजी अस्पताल भेजा। डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें सीपीआर दिया, लेकिन उन्हें बचा नहीं सके। जानकारी अनुसार दीवान रोज की तरह सतपुड़ा क्लब में बैडमिंटन खेल रहे थे। इस दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वे जमीन पर गिर पड़े। लोगों ने तत्काल जज को अस्पताल भेजा, लेकिन उनकी मौत हो गई। दीवान मूलत: छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले थे और उनकी उम्र महज 48 साल थी।
पहले भी एक जज की हार्ट अटैक से हुई थी मौत
मोहित दीवान से पहले इसी पद पर रहे पूर्व जज की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। लगातार दो जजों की हार्ट अटैक से हुई मौत लोगों को हैरान करने वाली है। जिला बार एसोसिएशन ने इस मौत पर दुख जताया है। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने कहा कि जज मोहित दीवान के असमय निधन से न्याय जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
इस पर जिला अधिवक्ता संघ गहरा दुख व्यक्त करता है।